इंडिया के अंदर एक ऐसी जगह है जहां के लोगों को यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी कौन है
इंडिया के अंदर एक ऐसी जगह है जहां के लोगों को यह नहीं पता कि वह इंडिया में रहते हैं शाहरुख खान कौन है नरेंद्र मोदी कौन है उनको दुनियादारी के बारे में बिल्कुल नहीं पता वह हमारी तरह रहते भी नहीं है वैज्ञानिक रूप से वह 3000 BC के आसपास जी रहे हैं
उसे जगह का नाम नोट सेंट्रल आईलैंड है जो आईलैंड अंडमान निकोबार के कैपिटल पोर्ट ब्लेयर के सिर्फ फिर सिर्फ 50 किलोमीटर दूर है लेकिन हजारों सालों से वहां कोई नहीं गया और जो गया है उनके साथ क्या हुआ है दुनिया के सबसे लास्ट कांटेक्ट जो यहां रहते हैं उनसे बहुत बार कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन हर बार लोगों को तीर और कमान का सामना करना पड़ा और उनके लिए हेलीकॉप्टर गाड़ी सब उनके लिए इतना ही नया है जितना हमारे लिए UFO है क्योंकि उन्होंने कभी यह देखा ही नहीं है उनका खाना-पीना भाषा सब अलग है हमसे उनकी दुनिया सिर्फ उनका आईलैंड ही है बहुत बार विज्ञान नियुक्त होने वहां जाने की कोशिश की पर हर बार उनको तीर कमान हमले का सामना करना पड़ा लेकिन 1991 में हमारे इंडिया के एंथ्रोपोलॉज ने वहां सक्सेसफुली आइलैंड कर गए थे उन लोगों से बातें की फ्रेंडली कांटेक्ट किया उनको खुश करने के लिए कुछ नारियल से कहते हैं जो उन्हें खुशी से उन्होंने ले भी लिए लेकिन फिर वापस वहां जाने की कोशिश की बात करने की कोशिश की तो वापस तीर कमान हमलों का सामना करना पड़ा
Comments
Post a Comment